About Me

Saeed Ahmad, Date of Birth : August 09, 1963 Birth Place : Kanpur Marital Status : Married Cadre : NCC Profession : Journalism (Media consultant, Web & Print)

Thursday, 11 June 2015

बेटी को जन्म न देने पर महिला को पहुंचाया वैश्यालय

बेटी को जन्म न देने पर महिला को पहुंचाया वैश्यालय कोलकाता पुलिस इन दिनों एक ऐसे मामले की जांच कर रही है जिसमे एक महिला को उसके ससुराल वालों ने सिर्फ इसलिए वैश्यालय पहुंचा दिया क्योंकि वो बेटी को जन्म नहीं दे पा रही थी। पीड़िता का कहना है कि उसके ससुराल वालों ने उसे सिर्फ इसलिए वैश्यालय में छोड़ दिया क्योंकि उसने लगातार तीन बेटों को ही जन्म दिया था। हालांकि देह व्यापार के धंधे में उतारे जाने से पहले ही एक गैर सरकारी संगठन ने इस महिला को बचा लिया। 30 वर्षीय इस महिला को शहर के एक वैश्यालय से मुक्त करा लिया गया है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। महिला ने बताया कि उसके ससुराल वाले उससे परेशान थे। पीड़िता ने बताया कि उसने लगातार तीन बेटों को जन्म दिया जबकि उनके ससुराल वाले चाहते थे कि वो बेटी को जन्म दे ताकि उसके बड़ा होने पर उसे सेक्स वर्कर बनाया जा सके। पीड़िता ने बताया कि उसके ससुराल का रिवाज है कि वहां पर बेटियों को सेक्स वर्कर के रुप में काम करना पड़ता है। कोलकाता के सोनगाची जिले में एशिया का सबसे बड़ा वैश्यालय है। यहां पर करीब 10,000 वैश्याएं हर रोज अपने जिस्म का सौदा करती हैं। अपने जिस्म का सौदा करने वाली ज्यादातर वैश्याएं उत्तर और मध्य भारत की हैं। पुलिस का कहना है कि महिला के आरोपों के आधार पर उसके ससुराल में घर पर छापा मारा था लेकिन उन्हें वहां पर कोई नहीं मिला। पीड़िता ने बताया कि उसके ससुराल वाले उससे हर रोज कहते थे कि उसे एक बेटी को जन्म देना है ताकि उसे सेक्स वर्कर बनाया जा सके। पीड़िता ने बताया कि जब उसने लगातार तीन बेटों को जन्म दिया तो उससे कहा जाने लगा कि ये लड़के उनके किसी काम के नहीं हैं और इसलिए कमाई के लिए उसे ही सेक्स वर्कर के तौर पर काम करना शुरू कर देना चाहिए। पीड़िता ने बताया कि तीसरे बेटों को जन्म देने के बाद उसके ससुराल वालों का जुल्म और बढ़ गया और उन्होंने उसे शुक्रवार की रात को सोनगांची में फेंक दिया। सोनगाची के सेक्स वर्करों के एक ग्रुप ने बताया कि उत्तर प्रदेश के उत्तरी भाग में आने वाले कुछ क्षेत्रों जहां से पीड़िता के ससुरालजन जहां से ताल्लुक रखते हैं, वहां पर यह रिवाज है कि वहां महिलाओं को सेक्स वर्कर के तौर पर काम करना पड़ता है। महिला ने यह भी बताया कि जब उसकी शादी हो रही थी उस वक्त उसके ससुराल वालों ने यह बताया था कि दूल्हे की कोलकाता में खुद की मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। उसने यह भी बताया कि उसका पति मुंबई में रहता है लेकिन उसे यह नहीं पता कि वो वहां क्या काम करता है।

No comments:

Post a Comment